खिरकिया। भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में आगामी 5 मार्च को हरदा जिला मुख्यालय पर आयोजित वाहन रैली में सम्मिलित होने के लिए तहसील खिरकिया टीम के कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए है।
कैलाश गुर्जर संभागीय मंत्री के साथ यशवंत राजपूत ,रूपसिंह राजपुत , मंत्री मनोज विश्नोई, सह मंत्री विनोद राजपूत, मीडिया प्रभारी दयाराम आमें, कमल किशोर समेट अन्य कार्यकर्ता तहसील और क्षेत्र के ग्रामो में सघन जनसंपर्क कर कृषको को वहां रैली में शामिल होने का आह्वान कर रहे है।
शनिवार को कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के पड़वा, डेडगांव, कानपुरा, टेमला, हीरापुर, जयमलपुरा, गोपालपुरा, रुनझुन, जामन्या, सांगवा, जटपुरा, सोनपुरा खेड़ी, शोभापुर आदि ग्रामों में संपर्क कर किसानों से अधिक संख्या में ट्रैक्टर वाहन रैली में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है की किसान संघ के द्वारा, गेंहू 2700 रुपये प्रति क्विंटल तथा धान 3100 प्रति क्विंटल में खरीदी की मांग एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की क्षतिपूर्ति, मूंग के लिए नहर में पानी आदि मांगो को लेकर आगामी 5 मार्च को हरदा कृषि उपज मंडी से एक विशाल वाहन रैली निकालने की घोषणा की गई।