हरदा। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 6 मार्च को होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बताया कि यह बैठक जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व परिवहन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। सीईओ सिसोनिया ने बताया कि इसके पूर्व दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन की बैठक आयोजित की गई है।