संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन के छठे दिन ; किसानों का ऐलान मांगे नहीं मानने पर उग्र होगा आंदोलन !
हरदा। जिला मुख्यालय पर जारी संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन के छठे दिन आसपास के क्षेत्र से कई किसान अपना समर्थन देने पहुंचे थे, इस अवसर पर किसानो ने अपनी पूर्व में घोषित मांगों के साथ आगामी ग्रीष्मकालीन फसल के लिए नहरो में पानी और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग जिला प्रशासन और राज्य शासन से की है।
इसके पूर्व धरना स्थल पर उपस्थित किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और अपनी अन्य लंबित मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की, इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के राम इनानिया ने कहा की ‘हमारी मांगों की सुनवाई समय से नही होती है, तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा, जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।’
गुरूवार को जारी धरना – प्रदर्शन में कृषक पंकज सिरोही, राजेंद्र पटेल, केदार सिरोही, बसंत रायखेरे, विजय बांके, संतोष पटेल, रामेश्वर कपाड़िया, जोंटी लाठी, शिवम सिरोही, शैलेंद्र वर्मा, एडव्होकेट अनिल जाट, डॉक्टर जैदी सहित बड़ी तादाद में किसान उपस्थित रहे।