खिरकिया स्टेशन पर अधूरे है कई निर्माण कार्य, पुरे होने पर नगर को मिलेगा सर्वसुविधायुक्त रेलवे स्टेशन
गिरिराज माहेश्वरी – खिरकिया।
खिरकिया। अमृत भारत योजना के तहत खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यो का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के तहत शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डीडी उईके, विधायक डा. आरके दोगने, नपं अध्यक्षा इंद्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा, जपं अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल मुख्य अतिथि रूप में मौजूद रहे। इस दौरान रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी सीसीएमपीएस रवीन्द्र श्रीवास्तव, सीनियर डीईएन अभिषेक मिश्रा, डीसीएम पंकज दुबे, एडीएसटीई यूके पवार, एपीओ श्री असवाल, एडीईएन श्री मीणा, की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्वागत गीत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देशभक्ति गीत पर नृत्य सियोन रे इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रस्तुत किया गया, विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा, 2047 का विकसित भारत, विकसित रेल विषय पर भाषण, अमृत भारत स्टेशन स्कीम पर आधारित विभिन्न विषयों पर शाला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं मे विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए, स्वागत भाषण सीसीएम रेलवे द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उईके ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी विकास के पूरक है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने असंभव चीजो को संभव किया है। रेल्वे को सबसे विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी तत्पर है। जिसका परिणाम हम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देख रहे है। सांसद उइके ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में रेल्वे इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक नया युग प्रारम्भ हुआ है।
दोप. 1 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े। जिसमें उन्होने खिरकिया सहित 554 स्टेशनो व अन्य रेलवे ओवर ब्रीज अंडर ब्रीज कार्यो का शिलान्यास और उदघाटन किया। जिसको एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम में दिखाया गया।

इसके पूर्व सीएम राईज स्कूल खिरकिया में 2047 विकसित भारत विकसिल रेल विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रेवाशंकर मालवीय प्रथम, द्वितीय राहुल हुकुमचंद धार्मिक, नकुल श्याम कुमार तृतीय रहे। वही सियान रे स्कूल में इसी विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंशिका अशोक दमाडे़, द्वितीय वैदिक रवीन्द्र पाटीदार, तृतीय अंशिका अभिषेक तिवारी तृतीय रहे। कन्या माध्यमिक शाला खिरकिया में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में रोशनी मनोज श्रीवास प्रथम, सानिया नईम खान द्वितीय, रजिया रियाज खान तृतीय रही। सभी विजेता छात्र छात्राओ को मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आई के यादव डिप्टी एसएस हरदा एवं अश्विनी कुमार स्वामी डिप्टी एसएस खिरकिया ने संयुक्त रूप से किया। आभार सीनियर डीईएन अभिषेक मिश्रा द्वारा व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह, एसपी अभिनव चोकसे, एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया, तहसीलदार राजेन्द्र पंवार, आरपीएफ चौकी प्रभारी एस के पाठक, जीआरपी चौकी प्रभारी कमल रघुवंशी, एसडीओपी राबर्ट गिरवाल, टीआई, निकिता विल्सन सहित आरपीएफ जीआरपी प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खनूजा, मोहन सिंह सोलंकी जनपद उपाध्यक्ष पंचायत, पूर्व नपं अध्यक्ष पूनम चंद गुप्ता, पार्षद नितिन गुप्ता, पुष्पा जैन, नेहा दुआ, लक्ष्मी यादव, किरण आठनेरे, सोनम सोनी, वरिष्ठ नेता शंकरसिंह राजपूत, विजय सोमानी, लक्ष्मीकांत हेडा, निर्मल जैन, चंपालाल भंडारी, अनिल दरबार, रेवा राजपूत, अनिल जैन ,शैलेंद्र राय, रज्जी चंद्वांशी, विजय कोचर, शिखर भंडारी, नरसिंह ओझा, देवेंद्र चंदवंशी, श्रेणिक भंडारी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज व अन्य कार्यो को लेकर एक मांगपत्र नगर विकास समिति, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रिंसंह खनूजा एवं नपं अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा ने संयुक्त रूप से सांसद एवं रेल अधिकारी रविंद्र शर्मा को सौंपा।