कन्नौद। जिले में अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों पर पर लगाम लगाने हेतु चाली जा रही मुहिम के सु:खद परिणाम देखने को मिलने लगे है , इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जाकर बरामदी कराने हेतु अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भुरिया को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा एसडीओपी ज्योति उमठ को क्षैत्र में अनुभाग मे थाना कन्नौद संपत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु टीम बनाकर बरामदगी करने हेतु आदेशित किया गया था इसी तारतम्य थाना कन्नौद क्षैत्र के कस्बा कन्नौद के फरियादी रमेश मीणा पिता नर्मदा प्रसाद मीणा निवासी ग्राम भवाना के खेत पर बने मकान का ताला तोडकर अज्ञात आरोपी सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गये जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर चोरी नकबजनी में पूर्व में पकडाये गये अपराधियो से पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस ने मामले में संदेही बदमाशों की धरपकड कर पूछताछ की गई, जिस पर जानकारी मिली की ग्राम पांगरा थाना कांटाफोड क्षैत्र का भूरेश घटना स्थल के आसपास देखा गया हैं, जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई, थाना प्रभारी तहजीब काजी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर कलवार की पहाडी से उसे हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान उसने जुर्म स्वीकार किया व आरोपी की निशादेही पर उसके घर से चोरी के जेवर सोने की कान की झुमकी कंगन कर्जन आदि बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो एक कार्यक्रम में फरियादी के घर गया था जिससे फरियादी के घर की भोगोलिक स्थिति की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उसने मौका पाकर फरियादी के घर का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात चुरा लिये।
चोरी के जेवरो को बैंक में गोल्ड लोन पर गिरवी रख निकाल लेता था पैसा
गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि शेष जेवर उसने उसके साथी रहीम शाह पिता शब्बीर शाह निवासी ग्राम गुडबेल के साथ मिलकर कन्नौद बुलडाना बैंक में गिरवे रखकर गोल्ड लोन प्राप्त कर लिया। आरोपी रहीम शाह पिता शब्बीर शाह निवासी ग्राम गुडबेल की तलाश कर हिरासत में लेकर आरोपी की निशादेही पर शेष जेवरात कुल कीमती 200000 रूपये के जप्त कर लिया व दोनो आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
