Ind vs Eng 4th Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ड्राइविंग सीट पर, जीत के लिए चाहिए 152 रन।

रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 307 पर और इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर खत्म हुई। भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य है। तीसरे दिन के खेल समाप्ति पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 24 रन और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 152 रन की जरूरत है। 

इसके पूर्व कल यानी दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ये मुकाबला पूरी तरह से बराबरी पर खड़ा हुआ था लेकिन अब जिस स्थिति में टीम इंडिया है वो जीत के पास जाती दिख रही है। वहीँ इंग्लैंड भी यहाँ से हार नहीं मानना चाहेगी क्योंकि उनके पास अभी भी 152 रन की लीड मौजूद हैं और उन्हें इस मुकाबले को जीतने के लिए 10 विकेट हासिल करनी है। शोएब बशीर और टॉम हार्टले इस चौथे दिन के खेल में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 145 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। वहीं, भारत की पहली पारी आज 307 रन पर खत्म हुई थी। पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में इंग्लिश टीम की कुल बढ़त 191 रन की हुई और भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब होती है तो सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में और भारत ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी। रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके। यह उनका टेस्ट में 35वां फाइव विकेट हॉल था। वहीं, कुलदीप ने चार विकेट झटके और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के लिए कमाल की बॉलिंग की। सीरीज में अभी तक फॉर्म से जूझ रहे अश्विन ने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया। इससे इंग्लैंड की पारी सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई। इस दौरान अश्विन ने महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले की भी बराबरी कर ली। इसके साथ ही घरेलू सरजमीं पर अपने 350 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही भारत में वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।

रविवार को भारत की पहली पारी तीसरे दिन 307 रन पर सिमट गई।  भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। वह शतक से चूक गए और 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें टॉम हार्टले ने क्लीन बोल्ड किया। जुरेल को मैदान में मौजूद दर्शकों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

आज भारत ने सात विकेट पर 219 रन से आगे खेलना शुरू किया और 88 रन बनाने में बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। आज भारत को सबसे पहला झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा। कुलदीप 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जुरेल के साथ 76 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद आकाश दीप बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने जुरेल के साथ 40 रन की साझेदारी की। आकाश नौ रन बनाकर आउट हुए। दोनों को शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा और अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया। आखिरी विकेट के रूप में जुरेल आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!