इंदौर। बीती रात इंदौर की एक पॉश कालोनी लंदन विला टाउनशिप में तड़के करीब साढ़े चार बजे घटित डकैती की घटना के बाद आसपास के क्षेत्र समेत महानगर में खौफ का माहौल है, इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद आमजन यह उम्मीद कर रहे थे कि इंदौर में गंभीर अपराधों से राहत मिलेगी लेकिन इसके ठीक उलट अपराधी बेखौफ गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार तड़के इंडियन आइल कार्पोरेशन (आइओसी) के मैनेजर के यहां घुसे कुछ हथियारबंद बदमाशो ने दरवाजे का लाक तोड़कर परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवर व नकदी की लूट की घटना को अंजाम देकर मैनेजर की ही कार से फरार हो गए।
घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुट गई। वही दूसरी और मैनेजर की कार में लगे फास्टैग से पता चला कि डकैत धार की तरफ भागे हैं। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र (सांवेर रोड) स्थित लंदन विला टाउनशिप में तड़के करीब साढ़े चार बजे की है। बंगला नंबर 48 में रहने वाले पुष्पेंद्रसिंह के घर चार नकाबपोश घुसे। प्रथम मंजिल पर अलमारियां खंगालीं और सीधे बेडरूम में घुस गए। पुष्पेंद्र रविंद्रपाल सिंह पत्नी आकांक्षा, बेटे कननसिंह और नंदनसिंह के साथ सो रहे थे। बगैर शोर किए बदमाशों ने अलमारियों की तलाशी लेनी शुरू कर दीं। पुष्पेंद्र जागे और बदमाशों को ललकारा तो पाइप, डंडे लेकर टूट पड़े। उन्हें धमकाते हुए कहा कि डकैती करने आए हैं।
में हमारा काम करने दो, वरना मारेंगे। आकांक्षा ने डरते हुए कहा कि मारपीट मत करो। आपको जो सामान चाहिए निकाल लो। इसके बाद एक डकैत उनके पास खड़ा रहा और तीन ने सोने के गहने और नकदी निकाल ली। करीब पौन घंटे तक पूरे घर में तलाशी ली और जाते-जाते बाहर खड़ी पुष्पेंद्र की कार MP09-CT-7446 लेकर फरार हो गए। पुष्पेंद्र आइओसी (मांगलिया) और आकांक्षा आइओसी (एयरपोर्ट) पर मैनेजर हैं। घटना के समय पुष्पेंद्र ने अपने मोबाइल से काल करने की कोशिश भी की थी लेकिन डकैतों ने उनसे मारपीट कर मोबाइल छीन लिया।
डकैत ने कहा : डाक्यूमेंट्स नहीं लेंगे, मोबाइल भी बाहर फेंक देंगे, घंटी बजाकर ढूंढ लेना

बदमाशों ने पुष्पेंद्र और आकांक्षा के मोबाइल कब्जे में कर लिए। आकांक्षा के मुताबिक आरोपितों से फोन व दस्तावेज लौटाने के लिए कहा तो एक डकैत ने कहा डाक्यूमेंट्स नहीं लेंगे। मोबाइल भी बाहर फेंक देंगे। जाने के बाद घंटी बजाकर ढूंढ लेना। जाते-जाते डकैतों ने पासपोर्ट दिखाए और कहा-देख लो इन्हें हम नहीं ले जा रहे हैं। आरोपित बाहर गार्डन के पास दोनों मोबाइल फेंक गए थे। जाते समय दरवाजे का हैंडल भी बाहर रस्सी से बांधकर बंद कर गए थे।
सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई घटना: आईओसी मैनेजरपुष्पेंद्र और आकांक्षा ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है। बच्चों के रूम से लेकर बेडरूम तक में कैमरे लगे हुए हैं। डकैतों ने आते ही कैमरों का मुंह मोड़ दिया। हालांकि इसके पहले डकैतों की हरकत कैमरे में रिकार्ड हो गई। कैमरों में डकैतों और दंपती के बीच हुई बातचीत का आडियो भी रिकार्ड हुआ है। डकैतों के घटना को अंजाम दिए जाने के बाद काफी देर बाद भी पति-पत्नी सहमे रहे। काफी देर तक हलचल न होने पर उठकर देखा और तुरंत नीचे भागे। सबसे पहले पड़ोसी उमेश गौतम को घटना बताई। इसके बाद पास ही कालोनी में रहने वाले ससुर संजय मित्तल को बुलाया।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, मौके पर पहुंचे एसीपी
नगर के पॉश क्षेत्र में डकैती सूचना मिलने पर डायल-100 की टीम पहुंची। कुछ देर बाद टीआइ नीरज बिरथरे और एसीपी धैर्यशील येवले भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो बदमाशों के आते-जाते और सामान निकालते हुए फुटेज मिल गए। बदमाशों ने नकाब पहने थे। हाथों में भी ग्लब्स पहन रखे थे। वारदात के पांच घंटे बाद एडीसीपी, जोन-3 रामस्नेही मिश्रा मौका देखने आए। पुलिस ने आईओसी मैनेजर के घर से लुटी कार (होंडा सिटी) की जानकारी जुटाई है। फास्टैग से पता चला कि कार धार के आगे निकली है। पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया है।