औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर खिन्न हुए कलेक्टर , अबिलम्ब सुधार के निर्देश

फैक्ट्रियों का किया दौरा, परखी कर्मचारियों की मशीन संचालन क्षमता, सभी इकाई संचालकों की बुलाई बैठक   

हरदा। हरदा आमद केसाथ पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में लगातार व्यस्तता के बाद अब कलेक्टर आदित्य सिंह ने ‘Back To Baasics’ का फार्मूला अप्लाय कर दिया है, एक दिन पूर्व नगर भ्रमण के बाद आज कलेक्टर सिंह ने नगर के औद्योगिक क्षेत्र का जिस सघनता और बारीकी के साथ दौरा किया है, उसमे उनकी कार्यदक्षता उभर कर आ रही है। जिससे भविष्य में जिले को लेकर एक अच्छी सी वाइब्स महसूस की जा सकती है।

शुक्रवार को हरदा शहर के औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान कलेक्टर सिंह ने विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कर वहां अग्नि शामक यंत्र व विद्युत सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने के निर्देश संस्थान संचालकों को दिये। इस दौरान उन्होने संचालकों को औद्योगिक नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए। उन्होने जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों के साथ मगंलवार को बैठक आयोजित करने के निर्देश जिला प्रबंधक उद्योग को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने नगर पालिका हरदा को औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त साफ-सफाई, रोशनी के लिये लाइट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

औद्योगिक क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सिंह ने शिवम् प्लायवुड का निरीक्षण कर वहां के कर्मचारियों से अग्निशामक यंत्र को ऑपरेट करके दिखाने के लिये कहा, जिसे कर्मचारी ऑपरेट नहीं कर सके। इस पर कलेक्टर ने संस्थान संचालक को सभी कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्र को ऑपरेट करने संबंधी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने संस्थान की दीवार क्रेक होने के कारण उसे नया बनाने के लिए फैक्ट्री के मालिक को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होने मशीनों के संचालन की प्रक्रिया भी देखी। मेसर्स नवीन बेकरी के निरीक्षण के दौरान गैस सिलेंडर व अन्य सामग्री एक ही स्थान पर अव्यवस्थित मिलने पर उन्होने सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश संबंधित फैक्ट्री मालिक को दिए। कलेक्टर सिंह ने विजय फ्लोर मिल का भ्रमण कर वहां संचालित मशीनों का अवलोकन किया।

कलेक्टर सिंह से चर्चा के दौरान पर फेक्ट्री संचालकों ने कलेक्टर श्री सिंह को क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से आए दिन होने वाली होने वाली समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होने पुलिस विभाग को औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह के दौरे पर महा प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र सचिन रोमड़े  सहित एनी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!