जैकी संग सात जन्मों के बंधन में बंधी रकुल प्रीत, देखे शादी की तस्वीरें

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में दो रीति-रिवाजों के साथ शादी कर फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं। इस जोड़ी ने परिवार और नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में सात फेरे लिए।  वहीं शादी के बाद कपल की तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिनमे यह दोनों बेहद शानदार लग रहे हैं।

शादी की तस्वीरों में दुल्हन रकुल और दूल्हे राजा जैकी भगनानी बेहद प्यारे लग रहे हैं। शादी के लिए रकुल प्रीत सिंह ने पिंक कलर का लहंगा चुना, इस दौरान नई नवेली दुल्हन हाथों में मैचिंग चूड़ा पहने भी दिखाई दीं। अपने लुक को एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी के साथ कंपलीट किया। कपल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें जैकी भगनानी रकुल प्रीत की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें प्यार भरी नजरों से देखते दिख रहे हैं।

शादी में शामिल हुए तमाम बॉलीवुड सितारे
रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग शादी में शरीक हुए. वहीं वरुण के पिता डेविड धवन भी पत्नी संग रकुल-जैकी की शादी में शामिल हुए थे. इनके अलावा रितेश देशमुख, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, महेश मांजरेकर सहित कईं सितारे रकुल-जैकी की खुशियों में शरीक हुए। बता दें कि जैकी और रकुल ने कई सालों तक डेटिंग की और साल 2021 में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तब से ये कपल अक्सर पब्लिकली स्पॉट किए जाते थे। दोनों एक साथ खूब क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते थे। वहीं गोवा में शादी के लिए जाने से एक दिन पहले इस जोड़ी ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद भी लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!