बाइक से सामान लेने जा रहे युवक को आया साइलेंट अटैक, मौत

शरीर में दिखाई देने वाले ये 5 बदलाव हैं Silent heart attack के संकेत, नजरअंदाज करने पर जा सकती है जान

इंदौर। पिछले कुछ समय से युवाओं में साइलेंट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है , एसा ही एक और मामला सोमवार को नगर के आजाद नगर, मूसाखेड़ी में सामने आया जहां अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर सामान लेने जा रहे युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई।

आजाद नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन राहुल रायकवार की अटैक से मौत हुई है। वह शनिवार को छोटे भाई के साथ सामान लेने जा रहा था। छोटा भाई बाइक चला रहा था और राहुल पीछे बैठा हुआ था। चलती बाइक पर राहुल के सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ा। भाई उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। राहुल शादीशुदा था। उसकी डेढ़ साल की बच्ची भी है।

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि लोगों को हार्ट अटैक होता है और उनको इस बात की जानकारी तक नहीं होती है। इस स्थिति को साइलेंट हार्ट अटैक के रूप में जाना जाता है और ये हार्ट अटैक के 50 से 80 फीसदी मामलों का सबसे आम रूप है। चूंकि साइलेंट हार्ट अटैक का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है इसलिए इससे होने वाला नुकसान आपकी सोच से भी भरे होता है। इसलिए जरूरी है कि हार्ट अटैक के शुरुआती संकेतों का पता लगाया जाए ताकि समय पर उपचार के साथ जान बचाई जा सके।

1-सीने में दर्द (Chest Pain Silent Heart Attack Sign) :: आपको सीने में दर्द कई कारणों की वजह से हो सकता है। हालांकि सीने में दर्द हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, ज्यादातर हार्ट अटैक में छाती के बीच और बाई तरफ दर्द होता है और कुछ देर तक रहता है। ये दर्द बार-बार उठता है और कम हो जाता है।

2-पेट से जुड़ी समस्याएं (Gastrointestinal Issue Silent Heart Attack Sign) :: एक्सपर्ट का मानना है कि पेट दर्द, अपच, सीने में जलन, मतली जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत हो सकती हैं। पेट दर्द आपके पेट के बीचों-बीच होता है और ऐसा महसूस होता है कि जैसे कोई चाकू घोंप रहा हो। ये दर्द कुछ मिनटों तक रहता है।

3-थकान और हल्का सिरदर्द (Dizziness Or Lightheadedness Silent Heart Attack Sign) :: कभी-कभार गर्मी या तनाव की वजह से भी आंख, गर्दन या पीठ में दर्द रहता है, जिसकी वजह से थकान और हल्का सिरदर्द रहता है। हालांकि थकान महसूस करना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है, खासकर महिलाओं में। ये लक्षण ठंड लगकर पसीना आने, सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी के साथ हो तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

4-हाथ और जबड़े में दर्द (Pain In Arm And Jaw Heart Attack Sign) :: हार्ट अटैक का एक क्लासिक संकेत है हाथ में दर्द और खासकर शरीर के बाएं हाथ में दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये आमतौर पर छाती से शुरू होता है और धीरे-धीरे आपके हाथ और जबड़े तक पहुंच जाता है। गर्दन, पीठ और पेट जैसे हिस्सों में भी दर्द हो सकता है।

5-डॉक्टर को कब दिखाएं (Silent Heart Attack Sign) :: अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति हार्ट अटैक से जूझ रहा है और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है तो शरीर में रक्त के बहाव को फिर से बहाल करने के लिए कार्डियोपल्मोनरी रिस्कसक्शन (CPR) शुरू करना चाहिए। मेयोर क्लीनिक के एक्सपर्ट बताते हैं कि एक व्यक्ति का (CPR) 100 से 120 प्रति मिनट होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!