86 निराश्रित गौवंश गौशाला में स्थानांतरित

हरदा। जिले के ग्रामों में आवारा और निराश्रित घुमने वाले गौवंश की सुध लेते हुए जिला प्रशासन ने अंतत: गौवंश सरंक्षण हेतु जिले में संचालित गौशाला में आश्रय देने का निर्णय लेते हुए स्थानांतरित करने का कार्य किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार – मंगलवार को हरदा विकासखंड के कुछ ग्रामों से लगभग 86 निराश्रित गौवंश को विकासखण्ड खिरकिया के श्री गुप्तेश्वर गौशाला समिति हरिपुरा चारूवा में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया है।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं हरदा डॉ. एसके त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निराश्रित गौवंश को संरक्षण एवं आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कोलीपुरा, रिजगांव, देवास, हीरापुर, भादूगांव, में घूम रहे निराश्रित गौवंश को श्री गुप्तेश्वर गौशाला समिति हरिपुरा चारूवा में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया है, इनमें 62 गाय, 16 बछिया, 8 बछड़े शामिल है।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि गौशाला में पहुँचाने के पश्चात विभाग के पशु चिकित्सकों द्वारा गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार दिया गया। गौशाला द्वारा उनके खानपान, आहार व पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। जिन पशुओं में टेग लगे थे, उनकी पहचान स्थापित की गई तथा जिन पशुओं में टेग नहीं थे, उनमें टेगिंग की कार्यवाही की गई। इस कार्य में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग व पुलिस विभाग सहित आम लोगों का सक्रिय योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!