70 लाख खर्च कर चेंज कराया जेंडर… गे पार्टनर ने शादी से किया इनकार, लगा दी कार में आग, देखे – VIDEO…

इंदौर के एक युवक ने साथी के साथ कानपुर जाकर लगा दी पार्टनर की कार मे आग, पुलिस ने लिया हिरासत मे !

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां समलैंगिक शादी न होने से नाराज युवक ने अपने गे पार्टनर के पिता की कार में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि आरोपी इंदौर से कानपुर आया और इस घटना को अंजाम देकर फरार होने वाला था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने हैरान कर देने वाला खुलासे किए। 

आरोपी ने बताया कि उसने 70 लाख रुपये खर्च कर अपने जेंडर चेंज करवाया। लेकिन उसके गे पार्टनर ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके चलते उसने इंदौर के थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिर वो अपने एक साथी के साथ इंदौर से कानपुर वैभव शुक्ला को मारने आया था लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसकी पार्किंग में खड़ी कार में आग लगा दी। कार में आग लगाने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गे पार्टनर ने लगाई कार में आग

वैभव के पिता ने अनूप शुक्ला ने स्थानीय चकेरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन उनके बेटे वैभव के खिलाफ इंदौर में एक दर्ज है। बस पुलिस ने इस क्लू से जांच को आगे बढ़ाया और आरोपियों तक पहुंच गई।

दरअसल, दोनों युवक पहले कानपुर पुलिस के पास गए थे। जहां आरोपी दीप ने बताया कि उसने कानपुर में वैभव के खिलाफ 377 का केस दर्ज कराया है। दीप ने पुलिस को बताया कि वैभव ने उसके साथ जबरन समलैंगिक संबंध बनाए। इंदौर पुलिस उसे गिरफ्तार करने आने वाली है। 

पुलिस ने दीप की लोकेशन ट्रेस की और कानपुर से 40 किलोमीटर दूर बस रोककर दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आई। डीसीपी एसके सिंह का कहना है दीपू और कानपुर के रहने वाले वैभव के बीच समलैंगिक संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इसके लिए दीप ने इंदौर में 70 लाख रुपया खर्च करके अपना जेंडर तक चेंज कर लिया, लेकिन फिर जाने क्या बात हुई कि वैभव ने शादी करने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इसके बाद दीप ने इंदौर में ही वैभव के खिलाफ 377 का मुकदमा ककायम कर दिया है। लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही थी, इससे दीप नाराज हो गया और उसने अपने एक साथी इंदौर के रहने वाले रोहन यादव से संपर्क किया और रोहन को साथ लेकर दीप कानपुर में वैभव के ऊपर हमला करने आ गया यहां वैभव तो नहीं मिला तो उसके घर में उसकी कर खड़ी थी, तो उसने पहले ₹500 में स्कूटी बुक कराई, फिर इस स्कूटी से आकर वैभव के पिता की कार में पेट्रोल डालकर आग लगा कर घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक़ रोहन यादव इंदौर का एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और  उसके ऊपर 17 मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!