60 प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण, खिल उठे लाभान्वितों के चेहरे

हरदा। नगर के वार्ड क्रमांक 34 पीलिया खाल में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत निर्मित 60 आवासों का लोकार्पण शनिवार को सांसद दुर्गादास उईके ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल, क्षेत्रीय विधायक डॉ. आरके दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा,  अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर सांसद उइके ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान में रहना एक सपने की तरह था । गरीबों के सपने को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ ने किया है। विधायक डॉ. दोगने ने सभी हितग्राहियों को पक्का आवास मिलने पर शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी। वही पूर्व मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। इन योजनाओं की मदद से गरीब परिवारों के जीवन में खुशहाली आ रही है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एएचपी घटक के अंतर्गत नगर पालिका परिषद हरदा में 210 इडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य 21.51 करोड रूपये की लागत से किया गया है। इस योजना के अंतर्गत। निर्मित आवास भवनों में अधोसंरचना सहित प्रति आवास की कुल लागत 7.76 लाख रूपये है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त अनुदान उपरांत 2 लाख रूपये की राशि में हितग्राही को आवास का लाभ प्रदान किया गया है। जिसमें 20 हजार रूपये की राशि पंजीयन के समय हितग्राही से जमा कराई गई एवं भवन क्रमांक आवंटित किए गये तथा शेष राशि 1.80 लाख रूपये का बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!