हरदा। विगत दिवस सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियों के बाद नगर में दहशत का माहौल बन गया था, वायरल वीडियों में कर सवार कुछ युवक हाथ में कट्टा लिए किसी को फोन पर धमका रहे थे।
वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने तत्काल सिटी कोतवाली टीम को वीडियों में दिख रहे युवको की शिनाख्त कर पकड़ने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने संही थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए जिले में असामाजिक तत्वों, गुंडों अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए थे।
पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद सिटी कोतवाली टीम ने वायरल वीडियों में दिख रहे युवको में से तीन बदमाशों को भैरू मंदिर, हंडिया रोड से घेराबंदी कर हिरासत में लिया है, पकडे गए युवको के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक आ.डी. प्रजापति, अति. पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी हरदा अर्चना शर्मा के निर्देशन में पुलिस विभाग के दल ने वायरल वीडियो में देशी पिस्टल के साथ दिख रहे बदमाशों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बदमाश हाथ में पिस्टल लिये दिखे थे, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर 23 फरवरी को वीडियो में दिख रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बताया कि आरोपी शिवम् उर्फ टिक्कू मालवीय, करण राजपूत एवं फारूख खान के विरूद्ध थाना हरदा में अपराध क्रमांक 85/24 धारा 294, 324, 325, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध था। आरोपियों को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 326 भादवि का इजाफा किया गया। गिरफ्तार किए गए तीनो युवको को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से जेल भेज दिया गया है।