हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिले के उद्योग संचालकों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बैठक में उद्योग संचालकों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर उनसे समस्याएं व सुझाव प्राप्त किये।
बैठक के दौरान चर्चा करते हुए कलेक्टर सिंह ने उपस्थित उद्योग संचालकों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सभी संस्थायें 15 दिवस में अपना फायर सेफ्टी ऑडिट करायें तथा अपने कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र के संचालन संबंधी प्रशिक्षण दिलायें। उन्होने औद्योगिक क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिये स्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेन्टेनेंस के लिये बिजली बंद करने के पूर्व सूचना देने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिये संयुक्त टीम बनाकर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करें।