किसान आक्रोश मोर्चा हरदा के आह्वान पर बुधवार को हरदा जिले के सभी बाजार किसानों की सोयाबीन के दाम छह हजार किए जाने की मांग के समर्थन में पूरे दिन बंद रहा । उल्लेखनीय हैं की जिले में विगत एक माह से सोयाबीन उत्पादक किसान अपनी 6000 की मांग के लिए लगातार संघर्षरत है, और चरणबद्ध आंदोलन के तहत हर दिन अलग अलग तरीके से शासन – प्रशासन का अपनी मांग की और ध्यान खींच रहे हैं, बुधवार को बुलाए गए बंद के चलते जिला मुख्यालय पर लोग चाय पान जैसी चीजों के लिए तरसते देखे गए, इस दौरान आवश्यक वस्तुओं दवाईया आदि की दुकानों को छोड़कर नगर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे ।

किसान आक्रोश मोर्चे के मुताबिक़ अब लगातार 30 सितंबर तक जिले के सभी गांवो के किसान अपने अपने गांव में मशाल जुलूस निकाल कर इस सरकार को जगाने का काम करेंगे, इसी चरण में 28 सितंबर को सभी गांवो में हनुमान चालीसा का पाठ होगा और एक 1 सितंबर को 12 बजे से 3 बजे तक सभी स्टेट हाइवे ओर नेशनल हाइवे जाम किये जाएंगे । मोर्चे के किसानों ने बताया की अगर इसके बाद भी सरकार की और सोयाबीन के दाम को लेकर कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी समय में किसान उग्र आंदोलन की रणनीति भी बना रहे है जिसमे प्रदेश की राजधानी भोपाल को जाम करने का कार्य्रकम भी तय किया गया है ।
