हिंगणकर बने मुख्यमंत्री के ओएसडी, 10 आइपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

अंशुमन सिंह को आइजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 10 अधिकारियों का तबादला किया दिया है। जारी सूची के मुताबिक झाबुआ और निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि छिंदवाड़ा और बैतूल में पुलिस अधीक्षक के रिक्त पदों पर पदस्थापना की गई है। चार दिन पहले बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी और सोमवार को छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को हटाने के बाद इन जिलों में नई पदस्थापना की गई।

पाँच दिन पूर्व अपर आयुक्त परिवहन के पद से हटाए गए अरविंद सक्सेना को पुलिस मुख्यालय में आइजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद अब उन्हें पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन बना दिया गया है। उनकी जगह मुख्यमंत्री के ओएसडी अंशुमन सिंह को आइजी कानून व्यवस्था और 2006 बैच के आइपीएस आरके हिंगणकर की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!