हरदा। मंगलवार – बुधवार दरमियानी रात साथ में शराब पी रहे लोगो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमे अन्य लोगो ने मिलकर एक युवक की पत्थरों से पीटकर अधमरा कर दिया था जिसे गंभीर हालात में पहले जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ से उसे तत्काल भोपाल रेफर किया गया था, जहां बुधवार दोपहर घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम जामली पुलिया के पास रात्रि तक़रीबन 11 बजे ग्राम पाचातलाई निवासी आदिवासी युवक रेवाराम कोरकू अपने अन्य साथियों के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान उसका अन्य लोगो के साथ कुछ विवाद हो गया जिसके बाद बाकी लोगो ने मिलकर पत्थरों से पीटकर युवक को गंभीर रूप से घयल कर दिया था, गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से हरदा जिला अस्पताल पहुंचाया, युवक की बिगडती हालत को देखकर उसे प्राथमिक उपचार देकर भोपाल रेफर किया था जहां बुधवार दोपहर घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने मचाया हंगामा दर्ज हुई शिकायत : घटना में घायल युवक की मृत्यु का समाचार मिलते ही मृतक के रिश्तेदारों ने सिविल लाइन थाने पर जाकर हंगामा खडा कर दिया, जिसके बाद आनान-फानन में आला पुलिस अधिकारी सिविल लाइन चौकी पर पहुंचे और मृतक युवक के परिजनों को समझाइश दी, और मामले में शिकायत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मामले में एक पुलिसकर्मी का नाम आया सामने : शराब पार्टी के दौरान घटना में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था, मृतक युवक के रिश्तेदारों के मुताबिक़ सिविल लाइन थाना से संबंद्ध पुलिसकर्मी आरक्षक रतन खत्री ने अपने पुत्र और अन्य लोगो के साथ मिलकर रेवाराम को पत्थरों से जमकर मारा था, हालांकि अति. पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने घटना की पुष्टि करते हुए युवक की हत्या की जानकारी देते हुए बताया की मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही है, इस मामले में सारी जानकारी एफआईआर दर्ज करने के बाद साझा की जाएगी।