हरदा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृप्ति शर्मा, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश रोहित सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित श्रीवास्तव तथा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ताओं ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण की सुरक्षा और संवर्धन हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायक है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और समग्र जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करता है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिवक्ताओं और पक्षकारों ने मिलकर पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन हेतु एक सामूहिक प्रतिज्ञा लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा रोपित पौधों के संरक्षण और देखभाल करने की शपथ ली।