हरदा : लोकसभा निर्वाचन की मतगणना तैयारियों की समीक्षा संपन्न; मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

हरदा।  लोकसभा निर्वाचन के लिये आगामी 4 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतगणना के लिये अब तक की गई तैयारियों की कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होने मतगणना कार्य के लिये माइक्रो ऑब्जर्वर्स, मतगणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायक की नियुक्ति के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व रजनी वर्मा सहित मतगणना के लिये नियुक्त अन्य नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। 

समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों की चाय नाश्ता व भोजन व्यवस्था करने, मतगणना परिसर की साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, फायर ब्रिगेड व पेयजल व्यवस्था के लिये निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह को मतगणना स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय स्थापित कर वहां चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने व एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना को मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जनरेटर की व्यवस्था करने के लिये निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग कराने तथा साउण्ड व्यवस्था और डिस्प्ले बोर्ड के संबंध में निर्देश दिये।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

28 मई व 3 जून को होगा मतगणनाकर्मियों का प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र हरदा व टिमरनी में 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये मतगणनाकर्मियों दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण 28 मई को व द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण डॉ. बी आर अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा।

लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र हरदा व टिमरनी में 4 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में मतगणना सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने मतगणना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया को सम्पूर्ण मतगणना कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतगणना के लिये माईक्रो आब्जर्वर्स तथा मतगणना दलों के प्रशिक्षण के लिये अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा को दायित्व सौंपा है तथा इनके सहयोग के लिये डीआईओ एनआईसी शैलेष दुबे की ड्यूटी लगाई है। 

जारी आदेश के अनुसार मतगणना स्थल व सम्पूर्ण हरदा शहर की कानून व्यवस्था के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी हरदा कुमार सानू देवड़िया को दायित्व सौंपा गया है तथा इनके सहयोग के लिये तहसीलदार हरदा व नायब तहसीलदार हरदा को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल की बेरिकेटिंग्स, मतगणना स्थल पर गणना टेबलें, लाईट, माईक, संचार, सारणीकरण की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर गणना एजेन्टों के प्रवेश मार्ग तय करने, अधिकारी कर्मचारियों के प्रवेश मार्ग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिये विधानसभा क्षेत्र हरदा में डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार नागू व विधानसभा क्षेत्र टिमरनी में अशोक कुमार डेहरिया को दायित्व सौंपा गया है। 

जारी आदेश अनुसार मतगणना संबंधी टेबूलेशन कार्य, एन्कोर पोर्टल पर समस्त ऑनलाइन डाटा सम्प्रेषण कार्य, तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षर उपरान्त मतगणना के परिणाम से संबंधित प्रारूप संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे जाने वाले के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिये संयुक्त कलेक्टर सतीश कुमार राय व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी बघेल को दायित्व सौंपा गया है।

विधानसभा क्षेत्र टिमरनी व हरदा की मतगणना उपरान्त ईवीएम मशीनों एवं अन्य सामग्री के सीलिंग कार्य के पर्यवेक्षण के लिये संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर सम्पूर्ण मतगणना भवन, कक्ष एवं परिसर में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री एमपीईबी अनूप सक्सेना को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर संचार व्यवस्था, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के लिये संचार व्यवस्था, टेलीफोन, एसटीओ, इंटरनेट आदि की व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी टेलिफोन हरदा को सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर अस्थाई मेडिकल कैम्प लगाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, आदि की व्यवस्था के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!