हरदा युवा किराना व्यवसाई ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर की आत्महत्या  

नगर के युवा के आत्मघाती कदम से हर कोई स्तब्ध, घर में माँ और एक छोटा भाई और बहन तकते रहे राह, पिता का पहले हो चुका है निधन।

हरदा। नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे किराना व्यवसाय करने वाले एक युवक ने रविवार देर रात कुलहरदा इलाके के दादरा पूल के नजदीक ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। जानकारी लगने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर युवक के शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त नगर की बाहेती कॉलोनी निवासी ईशान पिता ताराचंद लालवानी 29 वर्ष के रूप में हुई है, मृतक युवक नगर के स्टेशन क्षेत्र में किराना दूकान संचालित करता था, घटना के पूर्व युवक घर से खाना खाकर अपनी मोटरसायकल लेकर तक़रीबन रात 10 बजे घर से घूमकर आकर आने का कहकर निकला था।

इस दौरान युवक कुलहरदा के पास स्थित रेल पुल के समीप अपनी बाइक खड़ी करके ट्रेक पर पहुँच गया, और डाउन ट्रैक से गुजर रही पवन एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया, ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी ट्रेन के ड्रायवर के द्वारा स्टेशन प्रबंधक को दी, जिसके बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव बरामद कर पंचनामा की कारवाई कर शव को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। युवक के आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है, जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक के परिवार में उसकी माँ, एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है, उसके पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!