हरदा : महेश नवमी महोत्सव – माहेश्वरी समाज महिला मंडल की साड़ी वॉकथॉन रैली; देखे VIDEO

सकल माहेश्वरी समाज द्वारा अपना उत्पत्ति दिवस, महेश नवमी महापर्व के रूप में मनाया जाता हैं, माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महापर्व को इस वर्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के द्वारा बृहद स्तर पर आयोजित करने हेतु निर्धारित कार्यक्रमों के आधार पर प्रादेशिक सभा और जिला सभा को विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महोत्सव के अवसर पर प्रथम दिवस जिले की इकाइयों के द्वारा साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया उल्लेखनीय हैं की साड़ी भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक मानी जाती है, जो परंपरा, कलात्मकता और कालातीत सुंदरता का प्रतिनिधित्व करती है, इसी के तहत गर्व और संस्कृति प्रोजेक्ट कार्यक्रम जिले की हर इकाई मे आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही था, पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते चलन के बीच सामजिक और सांकृतिक परम्पराओं के उचित पालन, देवालय हमारी संस्कृति की पहचान है हमारे परिधान हमारा सांस्कृतिक गौरव है इसे बताना रहा ।

शोभायात्रा में भारत माता, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, सुषमा स्वराज के भेष में महिलाओं रही आकर्षण का केंद्र  

हरदा नगर में महिला मंडल द्वारा हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे के मुख्य आतिथ्य और जिला अध्यक्ष गोपी तोषनिवाल के मार्गदर्शन में शोभायात्रा निकाली इस दौरान हरदा नगर इकाई अध्यक्ष रागनी तोषनीवाल, सचिव शोभना मोहता सहित महिला मंडल की सभी सदस्य उपस्थित रही।

नगर के मुख्य मार्गो से निकली गई शोभायात्रा नारी शक्ति और सामाजिक संस्कृति और हमारी वेशभूषा के ऊपर केन्द्रित थी, शोभायात्रा में इसी पर आधारित सजीव झाकियां सजाई गई थी । जिसमें भारत माता,  पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज व अन्य पात्रों के रूप सजाया गया था । शोभायात्रा स्थानीय मदनमोहन मंदिर,घंटाघर से प्रारंभ होकर चांडक चौराहा,    पोस्ट ऑफिस चौराहा से होते हुए लक्ष्मीनारायण बड़ा मंदिर होते हुए वापस मदमनोहन मंदिर पहुंची, यहाँ समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे भी इस अवसर पर पीली साड़ी पहनकर आयोजन में सम्मिलित हुई।

खिरकिया : शोभायात्रा में शामिल हुई जनपद अध्यक्ष और नपाध्यक्ष

महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत सकल माहेश्वरी समाज के द्वारा प्रथम दिवस के अवसर पर नगर में स्थानीय माहेश्वरी धर्मशाला से बालाजी मंदिर तक रैली निकाली गई, रैली के समापन के बाद बालाजी मंदिर परिसर में ध्वजा रोहण कर  साड़ी वॉकथॉन बोर्ड का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रानू पटेल तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर भी कार्यक्रम में में पीली साडी पहन कर उपस्थित रहीं।

माहेश्वरी महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य सीता देवी हेडा, रतन देवी मूंदडा ने नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर जनपद अध्यक्ष रानू पटेल को  श्रीफल भेट कर पुष्पहार से स्वागत किया। महिला मंडल की पदाधिकारी सुलेखा तोषनीबाल एवं सोनल धुपङ ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया गया। कनक मंत्री, लताहेडा, पुष्पा दरगड ने तुलसी का पौधा अतिथियों को भेंट कर उनका  सम्मान किया। जिला पदाधिकारी सुनीता तोषनीवाल, आजाद तोषनीवाल का स्वागत मोहिनी मुंदडा व पदमा तापड़िया ने किया।

इस अवसर पर महिला मंडल की ज्योति सोनी, अर्पणा हेड़ा, माधुरी राठी, सोनल तोसनिवाल, माधुरी काबरा, अर्पिता माहेश्वरी, साधना राठी सहित महिला सदस्य मौजूद रही। माहेश्वरी समाज उत्पत्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए खिरकिया महिला मंडल द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर में दूध की ठंडाई की सेवा दी तथा खिरकिया के जिला  पदाधिकारियों द्वारा स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार माहेश्वरी समाज की सक्रिय सदस्य व नगर  परिषद खिरकिया की स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर कल्पना हेडा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!