हरदा। नगर के बैरागढ़ क्षेत्र में विगत दिनों फटाका फेक्ट्री में हुये ब्लास्ट में प्रशासन द्वारा न्यायोचित कार्यवाई नही किये जाने से नगर के सर्व समाज मे रोष व्याप्त है।
प्रशासन के रवैये से नाराज सर्व साज के प्रतिनिधियो ने शुक्रवार को एक बैठक कर घटना से प्रभावित लोगों एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु आगामी 13 फरवरी को दोपहर एक बजे गुर्जर छात्रावास हरदा में सर्व समाज के व्यक्तियों की बृहद बैठक आयोजित करने हेतु निर्णय लिया गया।
इस दौरान बताया गया कि फ़टाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के पीड़ितों को न्याय दिलाये जाने के सम्बंध में आगामी रूपरेखा तय की जावेगी। इस दौरान हरदा जिले के सभी समाजिक संगठन एवं सभी सामाजिक बन्धुओ से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त आयोजित बैठक में सम्मलित होकर न्याय की इस लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।