हरदा। नगर के छीपानेर रोड पर स्थित निजी विद्यालय संस्कार विद्यापीठ की जमीन प्रयोजन परिवर्तन मामले में दर्ज हुए मामले में आर्थिक अपराध EOW टीम ने गत शुक्रवार को हरदा पहुंचकर मामले से संबंधित दस्तावेज खंगाले थे। EOW की 4 सदस्यीय टीम ने नगर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल की जमीन उपयोग प्रयोजन बदलने के दौरान अफ़सरों की मिलीभगत से की गई टैक्स और राजस्व चोरी और अन्य गड़बड़ी की जांच करने के लिए पंजीयक कार्यालय, राजस्व, सहकारिता आदि कार्यालयों में मामले से संबंधित दस्तावेजो की जांच की थी।
इसी मामले में राजधानी स्थित एक वेब न्यूज़ चैनल ने अपने चैनल के माध्यम से ‘पूर्व मंत्री कमल पटेल के यहां पहुंची EOW की टीम’ शीर्षक से खबर प्रसारित की थी, जिसके बाद जिले के भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष देखा गया। मामले के प्रकाश में आने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने अपनी नाराजगी जताते हुए, खबर प्रसारित करने वाले न्यूज़ चैनल को खरी-खोटी सुनाते हुए सख्त हिदायत देते हुए ईस तरह की मिथ्या ख़बरों को प्रसारित करने से बचने की सलाह दी।
इस बाबत चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने ‘संवाद’ को बताया की इस तरह की मिथ्या खबर चलाकार उक्त चैनल ने हमारे वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल की छवि ख़राब करने का काम किया है, जिससे जिले और प्रदेश के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हैं।