हरदा। नगर के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री धमाके में अपने 10 वर्षीय मासूम बेटे को गंवाने वाले दिव्यांग पिता ने हरदा एसपी से घटना पर चर्चा करते हुए अपना आपा खो दिया , पुत्र विछोह में व्यथित पिता ने एसपी अभिनव चौकसे से फोन पर रोते रोते कहा .. साहब सरकार हमें चार लाख दे रही है , मैं आठ लाख देता हूं, आप दोषी राजू अग्रवाल को गोली मरवाईयें।
देखे वीडियो …