हरदा :पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तार, अब तक 6 लोग हिरासत में

हरदा। नगर  के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री धमाके के मामले मे हरदा पुलिस ने रविवार को एक और आरोपित फरार को देवास जिले के खातेगांव से हिरासत मे लिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार खातेगांव के वार्ड क्र. 1 नर्मदा कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार पिता अशोक अग्रवाल उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया की बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री धमाके के मामले मे हरदा पुलिस ने 3 आरोपियों को पूर्व मे गिरफ्तार किया था, दो आरोपीयों को शनिवार को तथा छठे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।  उन्होंनेबताया की शनिवार को हिरासत में लिए गए दोनों आरोपित आशीष तमखाने (35) व अमन तमखाने (31) फैक्ट्री में मैनेजर का काम करते थे। शनिवार को गिरफ्तार किए गए दोनों युवक सगे भाई है तथा हरदा के खेड़ीपुरा क्षेत्र के निवासी है, इन दोनों पर पटाखा फैक्ट्री मे  मजदूरों से काम कराने के साथ ही मैनेजमेंट की भी जिम्मेदारी थी। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।

पटाखा फैक्ट्री धमाके के 6 दिनों के बाद भी हादसे से हताहत हुए लोगो की पुख्ता जानकारी समाने नहीं आई है, प्रशासन के आंकड़ो के मुताबिक़ हादसे में अभी तक 14 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है ,वही 200 से अधिक लोगो के घायल होने की सुचना है जिनका भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, हरदा सहित प्रदेश के अलग अलग जिलों में इलाज चल रहा है, जानकारी के मुताबिक़ घायलों में से 40 लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति ने बताया कि शनिवार को आरोपित सोमेश अग्रवाल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे फिर 20 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होने बताया की मामले मे पूर्व मे फैक्ट्री मालिक राजेश उर्फ राजू अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल दोनों निवासी पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा वार्ड-2 हरदा, एवं रफीक खान उर्फ मन्नी निवासी मानपुरा हरदा को घटना दिनांक को देर रात मप्र के राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया था।

  • विवेचना के दौरान अभी तक गिरफतार आरोपीयो के नाम इस प्रकार है
    1. राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा.
    2. सोमेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा.
    3. मन्नी उर्फ रफीक खान उम्र 54 वर्ष निवासी मानपुरा हरदा.
    4. आशीष पिता राधाकिशन तमखाने उम्र 35 वर्ष निवासी खेडीपुरा हरदा.
    5. अमन पिता राधाकिशन तमखाने उम्र 31 वर्ष निवासी खेडीपुरा हरदा.
    6. अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 34 वर्ष निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र.1 खातेगांव जिला देवास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!