हरदा। नगर के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री धमाके के चौथे दिन शनिवार को हरदा पुलिस ने मामले मे फरार दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि दोनों आरोपित आशीष तमखाने (35) व अमन तमखाने (31) फैक्ट्री में मैनेजर का काम करते थे। उल्लेखनीय है की अब तक इस मामले में पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
शनिवार को गिरफ्तार किए गए दोनों युवक सगे भाई है तथा हरदा के खेड़ीपुरा क्षेत्र के निवासी है, इन दोनों पर पटाखा फैक्ट्री मे मजदूरों से काम कराने के साथ ही मैनेजमेंट की भी जिम्मेदारी थी। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
फैक्ट्री मालिक सोमेश 15 फरवरी तक रिमांड पर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति ने बताया कि शनिवार को आरोपित सोमेश अग्रवाल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे फिर 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होने बताया की मामले मे पूर्व मे फैक्ट्री मालिक राजेश उर्फ राजू अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल दोनों निवासी पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा वार्ड-2 हरदा, एवं रफीक खान उर्फ मन्नी निवासी मानपुरा हरदा को घटना दिनांक को देर रात मप्र के सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया था।