क्या वाकई ऐसा हुआ था जो पुलिस ने बताया ? पढ़िए घटना और बताए गए घटनाक्रम से उपजे सवालों को
विगत बुधवार को तडके नगर के डबल फाटक क्षेत्र में मिली लाश और एक युवक की जिला अस्पताल में हुई मौत के मामले में हरदा सिटी पुलिस कोतवाली ने 48 घंटे के अन्दर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के मुताबिक़ आरोपियों ने मोटरसायकिल से कट मारने के दौरान हुए विवाद में शराब के नशे में घटना कारित करना बताया गया है।
आप भी अवलोकन कीजिए पुलिस विभाग के द्वारा जारी प्रेस नोट का
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना हरदा के अपराध क्रमांक 229/24 धारा 302, 201, 34 भादवी मे आरोपी शेख यूनुस पिता शेख मुबीन निवासी डबल फाटक के पास हरदा एवं गुड्डू बंगाली पिता गणेश बंगाली निवासी बंगाली कॉलोनी हरदा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व लठ (डंडे) जप्त किए गए। घटना के बाद फरार होने के लिए प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। आरोपियों से पूछताछ के दौरान हत्या करने का कारण पूछा गया जो उनके द्वारा मोटरसाइकिल चलाते वक्त कट मारने के दौरान लड़ाई झगड़ा होने से शराब के नशे में मारना बताया। घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हरदा – सवाल जो अभी अनूत्तरित है
इस पूरी घटना को लेकर पुलिस की थ्योरी पूरी तरह से घटना पर मिले साक्ष्यों तथा मृतक के रिश्तेदारों के द्वारा दिए गए बयानो पर आधारित दिख रही है, लेकिन इस दोहरे हत्याकांड के असल कारणों से दूर दिखाई दे रही है, इस पुरे मामले को अगर थोड़ा नजदीक से देखा जाए तो कुछ प्रश्न जेहन में कौंधते है जिनका जबाब पुलिस विभाग ही दे सकता है;
- जिस खेत मालिक के पास दोनों मृतक काम करते थे उसके रसूख से नगर और आसपास के कृषक सभी लोग भलीभांति परिचित है, ऐसे में उसके कर्मचारियों पर कोई हाथ डाले विचारणीय है, दोहरी हत्या तो बहुत दूर की कौड़ी प्रतीत होती है।
- मृतक शाहिद शाह मात्र आठ दिनों पूर्व हरदा आया था, ऐसे में उसका किसी से इतना बड़ा विवाद हो जाए की बात उसकी हत्या तक पहुँच जाए, विचारणीय है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मृतक शैतान सिंह कोरकू विगत 12 वर्षो से खेत मालिक याह्या खान के खेत में काम करता था, जो की नगर के एक प्रभावशील परिवार से ताल्लुक रखते है, ऐसे में मृतक को आसपास के क्षेत्र के लगभग सभी लोग भली भांति जानते ही होंगे; फिर ऐसी क्या परिस्थिति पैदा हो गई की बात उसकी हत्या तक जा पहुंची।
- मृतक शाहिद की पत्नी और बहन ने अपने बयान में बताया की खेत मालिक के खेत को खोट पर लेने वाले व्यक्ति से घटना दिनांक को खेत में घुसे पानी को लेकर विवाद हुआ था।
- पुलिस रिपोर्ट्स में बताया गया की आरोपियों के साथ मृतको का मोटरसायकिल से कट मारने को लेकर विवाद हुआ था, और उसके बाद शराब के नशे में हत्या करना बताया गया, दो आरोपियों को गिरफ्तार करना बताया गया तथा 4 आरोपियों को फरार ( ज्ञात या अज्ञात यह नहीं बताया गया है।)
- छोटी –छोटी सफलताओं पर बड़ी बड़ी प्रेसवार्ता कर खुलासा करने वाली पुलिस टीम के इस सनसनीखेज मामले में मात्र 4 लाइन के प्रेस रिलीज नोट्स को लेकर भी सवाल जेहन में कौंधते है की कही किसी को बचाने के लिए पुलिस सहयोग तो नहीं कर रही है।
- पुलिस प्रेस रिलीज में हत्यारों से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल जप्त करना भी दर्शाया गया है; लेकिन पूर्व में जो जानकारी घटना के दिन साझा की गई उसमे पिस्टल के उपयोग का कही कोई जिक्र पुलिस विभाग द्वारा नहीं किया गया था। क्यों ?
बहरहाल सवाल और भी कई है जो इस घटना और बताए गए घटनाक्रम को आपस में मिलाने पर पुलिस के द्वारा जारी प्रेस नोट को एक साधारण और कमजोर स्क्रिप्ट की श्रेणी में खड़ा करते है। फिर भी हो सकता है आगे इस मामले में हरदा पुलिस कुछ पुख्ता और वास्तविक सबूतों को सामने रखेगी ऐसी आशा हैं।