सबूत मिटाने के लिए जलाया डीव्हीआर , हरदा पुलिस ने किया खुलासा
हरदा। 2 अप्रैल को तडके नगर के रन्हाई रोड पर हुए डबल मर्डर मामले में हरदा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों ने मृतको के द्वारा मोटरसायकिल से कट मारने के बाद हुए विवाद में नशे की हालत में घटना कारित करना स्वीकार किया है।
मोटरसायकिल से कट मारने पर हुआ विवाद
मामले में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक प्रजापति ने बताया की घटना दिनांक को मुख्य आरोपी शेख युनुस उर्फ़ कट्टू अपने अन्य साथियों के साथ नशे की अवस्था में सड़क के नजदीक खड़े थे इसी दौरान ग्राम रन्हाई की और से मोटरसायकिल से आ रहे मृतक शैतान सिंह और मृतक शहीद से उनका मोटरसायकिल से कट मारने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद सभी आरोपियों ने पहले शेख युनुस के घर के पास फिर उसी के घर के पास बने मुर्गी शॉप के पास बारी बारी से लकड़ी डंडो से मारपीट की, इसके बाद आरोपियों ने उन दोनो को कुछ दुरी पर अजनाल नदी के पास वीरान प्लाट पर ले जाकर मारपीट की इस दौरान शैतान सिंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और शहीद बुरी तरह से घायल और अचेत हो गया था जिसके बाद आरोपियों ने सड़क से मोटरसायकिल लेकर गुजर रहे एक युवक रफीक को रोका और उसे बताया की यह आदमी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है इसे अस्पताल तक छोड़ दो, रफीक ने घायल शहीद को जगदीश पंवार की मदद से अस्पताल तक छोड़ा, जहां जगदीश, शहीद को भर्ती कराकर भाग निकला।
सीसीटीवी से हाथ लगा सुराग, सबूत मिटाने के लिए जलाया डीव्हीआर
मामले के प्रकाश में आने के बाद घटना स्थल से मिले सबुत और सुराग पुलिस के लिए नाकाफी साबित हुए इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल परिसर के सीसीटीवी खंगाले जिसमे जगदीश पंवार की शिनाख्त हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पहले जगदीश को हिरासत में लिया और पूछताछ की, पुलिस पूछताछ में जगदीश ने परत दर परत पुरे मामले को खोल दिया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की गई, इस दौरान आरोपीयों ने फरारी के दौरान रहटगाँव, दुधकच्छ में राहगीरों के मोबाइल फोन से अपने घरवालो से संपर्क किया जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिफ्तार करने में सफलता हासिल की।
उप पुलिस अधीक्षक प्रजापति ने बताया की मामले के मुख्य आरोपी शेख युनुस के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के लिए जब उसके घर की छानबीन की गई तो सीसीटीवी का डीव्हीआर गायब था, बाद में पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने डीव्हीआर को जलाकर नष्ट कर दिया है।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

यह है पुलिस के द्वारा गिरफ्तार 6 आरोपी
उक्त मामले में पुलिस के द्वारा फरियादिया शहनाज बी की शिकायत पर अपराध क्र. 229/2024 धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

- शेख युनुस उर्फ कट्टू पिता शेख मुबीन उम्र 28 साल निवासी बंगाली कॉलोनी, हरदा।
- गुड्डू बंगाली उर्फ गौतम पिता गणेश चन्द्र राय उम्र 24 साल निवासी काली मंदिर के पीछे, बंगाली कॉलोनी, हरदा।
- अमन गौर पिता रामदयाल गौर उम्र 26 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास, सादानी कम्पाउंड , हरदा।
- पर्व नागवंशी पिता उदय कुमार नागवंशी उम्र 19 साल, निवासी सादानी कम्पाउंड , हरदा।
- आदर्श विराडे पिता उदय कुमार विराडे उम्र 20 साल निवासी कमलाश्री लॉज के पास, चौबे कॉलोनी, हरदा।
- जगदीश पिता सीताराम पंवार उम्र 38 साल निवासी रन्हाई कलाँ रोड, बंगाली कॉलोनी, हरदा