हरदा:  जिले में अवैध उत्खनन रोकने के लिए एक्शन में जिला प्रशासन,  80 डम्पर रेत नष्ट

हरदा। हरदा जिले में खनिज के अवैध परिवहन और उत्खनन रोकने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जिले में खनिज के अवैध परिवहन और उत्खनन में शामिल वाहनों को जप्त कर खनिज का अवैध परिवहन करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज का परिवहन जिन मार्गो से किया जाता रहा है वहां खनिज जांच नाका स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि रेत का परिवहन करने वाले वाहनों पर नजर रखी जा सके और रेत के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके। जिला खनिज अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारियों के दल बनाए गए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में खनिज का अवैध परिवहन और उत्खनन रोकने के लिए नियमित रूप से जाँच कर इस अवैध धंधे पर लगाम लगाने का काम कर रहे हैं।

देर रात सुरजना, मनोहरपुरा व भमोरी जाँच करने पहुंचे कलेक्टर और एसपी

कलेक्टर सिंह और पुलिस अधीक्षक चौकसे ने मंगलवार रात को हंडिया तहसील के ग्राम भमोरी, मनोहरपुरा और सुरजना का दौरा कर वहां नर्मदा नदी में से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन व उसके परिवहन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया, एसडीओपी हरदा अर्चना शर्मा, तहसीलदार हंडिया सहित खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की नर्मदा नदी के तट पर जिन मार्गो से रेत का परिवहन करने वाले वाहन गुजरते हैं उनकी विशेष निगरानी रखें।

सीसीटीवी कैमरों से करें रेत परिवहन की निगरानी, नदी किनारे नाली खोदकर मार्ग अवरूद्ध करें

कलेक्टर सिंह ने भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि रेत के परिवहन की मॉनिटरिंग के लिए जो जांच नाके बनाए गए हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि रेत के अवैध परिवहन में संलग्न वाहनों पर नजर रखी जा सके। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदियों में जहां से रेत निकालकर वाहनों से रेत का परिवहन किया जा रहा है, नदी किनारे उन मार्गों पर तत्काल गहरी व चौड़ी नाली खोद कर मार्ग को अवरूद्ध किया जाए ताकि अवैध उत्खनन से निकाली गई रेत के परिवहन पर रोक लगाई जा सके।

6 डम्पर, पोकलेन, ट्रेक्टर ट्रॉली, ट्रक किए जप्त, मिट्टी में मिलाकर 80 डम्पर रेत नष्ट

पिछले दिनों कलेक्टर के निर्देश पर टिमरनी क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया था तथा रेत के अवैध परिवहन में संलग्न लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इससे पूर्व नर्मदा नदी के तट पर रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए 6 डम्पर व 1 ट्रक जप्त कर पुलिस थाने में रखवाये गये। खनिज विभाग द्वारा लगभग अवैध रूप से उत्खनन की गई लगभग 80 डम्पर रेत जेसीबी के माध्यम से मिट्टी में मिलाकर नष्ट की गई। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

कलेक्टर ने वर्चुअल बैठक लेकर राजस्व व पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश

कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से गूगल मीट में शामिल होकर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि जिले में कहीं भी रेत के अवैध परिवहन या उत्खनन की शिकायत मिले तो तुरन्त कार्यवाही करें। उन्होने बताया कि इस समय जिले में रेत उत्खनन के लिये कोई भी वैध खदान कार्यशील नहीं है। उन्होने कहा कि यदि रेत परिवहन में शामिल वाहनों में पट्टे लगाकर या वेल्डिंग कराकर वाहन का आकार बढ़ाया गया है, तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाए।

बैठक में खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सतीश राय तथा जिला खनिज अधिकारी आरपी कमलेश भी मौजूद रहे। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे अपने भ्रमण के दौरान खनिज के अवैध परिवहन, भण्डारण व उत्खनन पर नजर रखें तथा ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिये यदि वर्तमान जांच चौकियों के अलावा नए नाके बनाये जाना है तो एसडीएम आज ही प्रस्ताव भेजें ताकि नए नाके स्थापित किये जा सकें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि खनिज के अवैध परिवहन व उत्खनन के संबंध में कार्यवाही के लिये कभी भी अकेले न जायें बल्कि दल बल के साथ ही जाएं।

बैठक में बताया गया कि खनिज के अवैध परिवहन में शामिल वाहन के ड्राइवर के साथ-साथ वाहन स्वामी पर भी कार्यवाही का प्रावधान है। अतः वाहन ड्राइवर के साथ-साथ वाहन स्वामी के विरूद्ध भी प्रकरण कायम किया जाए। इस दौरान श्री सतीश राय ने सभी को पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से खनिज अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!