हरदा । जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु सदस्यों का सम्मेलन आगामी 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन जिला पंचायत के सभाकक्ष में और नगर पालिका तथा नगर परिषद के निर्वाचित सदस्यों का सम्मेलन नगर पालिका हरदा के सभागृह में तय किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे से साढ़े बारह बजे तक सदस्यों से नाम निर्देशन प्रारूप प्राप्त किये जायेंगे। दोपहर साढ़े बारह से 1:30 बजे तक नाम निर्देशन प्रारूपों की जांच की जायेगी। दोपहर 1:30 से 2 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की वापसी होगी। मतपत्र तैयार करने का कार्यवाही 2 से 3 बजे तक की जायेगी। दोपहर 3 से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी तथा 4 से साढ़े चार बजे के बीच मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जायेगी।