हरदा : जिला मुख्यालय के समीप खेत में काम करने वाले 2 लोगो की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

हरदा। जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक साथ दो लोगो की ह्त्या की खबर प्रकाश में आई, इनमे एक व्यक्ति का शव नगर के डबल फाटक के करीब रन्हाई रोड पर अजनाल नदी के किनारे पड़ा मिला तो एक अन्य घायल की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार तड़के 4 बजे से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नगर के डबल फाटक क्षेत्र से बरामद शव की पहचान ग्राम रन्हाई के किसान याह्या खान के फार्म हाउस पर बीते 12 सालों से काम करने वाले शैतान सिंह कोरकू उम्र 48 साल निवासी मुंदी जिला खंडवा के रूप में की गई है। म्र्तक का शव फ़ार्म हाउस से लगभग 4 किलोमीटर दूर बंगाली कॉलोनी के सामने रन्हाई रोड पर नदी किनारे खाली पड़ी जमीन पर पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर लकड़ी से पीटने और कई चोटों के निशान भी देखे गए है। मृतक की पत्नी का कहना था कि उसका पति सुबह-सुबह घर से निकला था और कुछ देर बाद उसका शव मिला है। शैतान सिंह के दो बेटे हैं।

वही दुसरे मृतक युवक ने याह्या खान के खेत में लगे आम के बगीचे को 8 दिन पूर्व ही खरीदा था , मृतक की पहचान शाहिद शाह निवासी भेरुंदा, नसरुल्लागंज की गई। मृतक युवक की बहन बानो बी ने जानकारी देते हुए बताया की उसका भाई शाहिद ने आठ दिनों पूर्व ही आम का बगीचा लिया था, उसकी देखभाल करने के लिए वह खेत पर ही स्थित मकान में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहता था। मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया की शाहिद सुबह सुबह 4 बजे घर आया था और टार्च को चार्जिंग पर लगाकर जल्द ही लौटने का बोलकर वापस बगीचे की और चला गया था। मृतक पत्नी का कहना है कि मूंग की फसल में पानी देने की बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले किसी किसान से सुबह उनकी बहस हुई थी। जिसके बाद पति और खेत में मजदूरी करने वाले शैतान सिंह हरदा की तरफ चले गए थे।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

बहन बोली : भाई ने बताया था 5 लोगो ने मारा, 6 महीने पहले माता-पिता का हुआ था निधन अब भाई भी नहीं रहा

घटना में घायल युवक शाहिद शाह की उपचार के दौरान हरदा के जिला अस्पताल में मौत हो गई थी, मृतक शाहिद की बहन बानो बी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की बुधवार सुबह उसकी भाभी का फोन आया था, उसने भाई के घर लौटकर नहीं आने की बात कही थी जिसके बाद वह अपनी भाभी के पास पहुंची थी, इसी बीच उनके एक रिश्तेदार ने शाहिद के जिला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी, इसके बाद वे सभी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका भाई गंभीर अवस्था में घायल पड़ा था, बानो बी ने बताया की उसके भाई के एक पैर और एक हाथ में प्लास्टर चढा हुआ था, वही उसके एक हाथ में बहुत अधिक सुजन थी, शरीर में जगह जगह चोट और खरोंच के निशान थे।

मृतक की बहन ने बताया की उसके भाई के शरीर में बहुत अधिक दर्द था, वह बहुत तड़प रहा था, इस दौरान उसने उन्हें बताया की उसके साथ पांच लोगो ने बहुत मारपीट की है, इसके कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक की बहन ने बताया की विगत 6 माह पूर्व ही उनके पिता और माँ  का इंतकाल हुआ था और अब उनका भाई भी चल बसा, उनके भाई की तीन छोटी बेटियाँ है।          

पुलिस जुटी जांच में, शव के पास मिला डंडा, खंगाले जा रहे है सीसीटीवी फुटेज    

पुलिस की प्राथमिक जांच के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वालो की संख्या 2 या दो से अधिक हो सकती है, मृतको की डंडे से पीट कर हत्या की गई है। पुलिस ने रन्हाई रोड से बरामद शव के पास से एक लकड़ी का डंडा भी जप्त किया है। पुलिस का मानना है कि दोनों युवकों पर डंडे से वार किए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने भी मौके का मुआयना कर जांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर बारीकी से पड़ताल करते हुए सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी जुटाई है। पुलिस जांच में घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी निकाले जा रहे है, तथा स्थानीय रहवासियों से घटना के सबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।  

घटनास्थल के पास स्थित एक घर पर टिकी है निगाहें  

रन्हाई में हुए डबल मर्डर की जांच के दायरे में घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहने वाला एक परिवार भी है, जानकारी के मुताबिक़ घटना के बाद से ही इस परिवार के सभी सदस्य घर पर त़ाला डालकर फरार हो गए है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मकान के बाहर भी दो सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि दोहरे हत्याकांड में इस परिवार के सदस्यों  का हाथ हो सकता है। वही जांच में जुटी पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!