राजकीय सम्मान के साथ गृह ग्राम गहाल में हुआ अंतिम संस्कार, एसपी और कलेक्टर ने अर्पित किए पुष्प चक्र व श्रद्धा सुमन
हरदा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. रमेश भाऊराव मोरे सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए, इसके पूर्व सोमवार सुबह डॉ. मोरे ने अपने गृह ग्राम मुहाल में तडके साढ़े चार बजे अंतिम साँसे ली। स्व. डॉ. मोरे के पुत्र पिनाकी मोरे ने चर्चा के दौरान बताया कि पिछले लगभग एक सप्ताह से उनका स्वास्थ्य खराब था। सोमवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे के आसपास उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि डॉ. मोरे ने गोवा मुक्ति आंदोलन में बढ़ चढ़कर सक्रिय भागीदारी की थी।
स्व. डॉ. मौरे का अंतिम संस्कार ग्राम गहाल के शांतिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इससे पूर्व कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. मोरे के निवास पर पहुंचकर की उनके पार्थिव देह पर पुष्पचक्र और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा भी मौजूद रहे।