हरदा – खिरकिया ब्लाक के ग्राम लफंगढाना में प्राथमिक शिक्षक के भरोसे, मिडिल स्कुल के 112 छात्र

हरदा। शनिवार को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने हरदा जिले के खिरकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से सीधा ‘संवाद’ स्थापित करते हुए पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। तथा ग्रामीणों से बी-1 वाचन तथा नामांतरण, बंटवारा के लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली।

अपने दौरे के दौरान कलेक्टर सिंह ने एसपी चौकसे, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, एसडीएम खिरकिया  अशोक डेहरिया व अन्य अधिकारीयो के साथ खिरकिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र चिकलपाट, कुकड़ापानी, लफांगढाना, कोथमी, रिछाड़िया लाल्याचापड़ एवं जूनापानी मकड़ाई का भ्रमण किया।

ने इस दौरान ग्रामों में जाकर कलेक्टर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक ऋण लेकर बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि व्यवसाय करने की सलाह दी। आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य एवं लक्ष्य के विरुद्ध बने आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली तथा शेष आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व पंचायत सचिवों को दिए। उन्होने ग्रामों में नल जल योजना के कार्य की जानकारी ली। ग्राम सचिव को ग्राम में नियमित साफ-सफाई कराने तथा पौधरोपण कराने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सिंह ने सभी ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास विभाग से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार को सभी कुपोषित बच्चों को गोद लेकर बेहतर देखरेख कर सामान्य स्थिति में लाने के निर्देश दिए।

ग्राम लफंगढाना में पहुंचे कलेक्टर नेग्रामिनो के साथ ‘संवाद’ स्थापित किया इस दौरान जिले के सबसे बड़े अधिकारी को अपने  बीच पाकर ग्रामीणों के मन में एक नई आशा जागी, ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और आवश्कताओं के बारे में खुलकर चर्चा करते हुए कलेक्टर सिंह को बताया कि गाँव के मिडिल स्कूल में 112 छात्र छात्राओं पर एक भी शिक्षक नही है तथा मिडिल स्कूल एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के सहारे चल रहा है, जिस पर कलेक्टर सिंह ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षक की समस्या निराकरण के लिये कहा। इस दौरान उन्होने बीआरसी व बीईओ को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

ग्राम चिकलपाट पहुंचे कलेक्टर को लोगों ने गाँव में व्याप्त पानी की समस्या बताई, जिस पर उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को तालाब बनाने हेतु एस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। ग्राम लाल्याचापड़ के ग्रामीणों ने बैंक से लोन पास नहीं होने के संबंध में कलेक्टर सिंह को अवगत कराया, जिस पर उन्होने तत्काल लीड बैंक मैनेजर को सोमवार को बैंक का कैंप ग्रामों में लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ग्राम सचिव को लोन की पात्रता की जानकारी न होने व पंचायत भवन के सामने गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम रिछाड़िया के ग्रामीणों द्वारा फसल नुकसान के बारे में बताया, जिस पर कलेक्टर सिंह ने पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को सभी ग्रामों में फसल का सर्वे कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेर्तों का दौरा करने के दौरान कलेक्टर सिंह ने जिले व तहसील ब्लाक के सभी मुख्य अधिकारियों की सूची पंचायत दीवार पर चस्पा किए जाने के निर्देश संबंधित पंचायत सचिव को दिए। इस दौरान एसपी चौकसे ने थाना प्रभारी का नम्बर ग्राम पंचायत की दीवार पर चस्पा कराने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि गांव के गणमान्य नागरिक सरपंच, पंच या अन्य जागरूक नागरिकों के पास थाना प्रभारी का नम्बर होना चाहिए ताकि अपराध पर अंकुश लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!