हरदा : खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई ; 390 डम्पर अवैध मुरूम जप्त, आचार संहिता हटने के इंतजार में हैं खनन माफिया !

जिस भूमि पर मुरुम डंप की गई थी उनके भुमि मालिकों के खिलाफ होगी कारवाई, मुरुम का भंडारण किसने किया यह जानकारी नहीं की गई साझा

हरदा ।  जिले में खनिज के अवैध भण्डारण, परिवहन और उत्खनन रोकने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में विगत कुछ समय से लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरूवार को राजस्व एवं खनिज विभाग के दल ने जिला मुख्यालय पर हंडिया रोड़ पर स्थित बजाज शोरूम के पीछे अवैध रूप से एकत्र की गई लगभग 390 डम्पर अवैध मुरूम जप्त की हैं।

उक्त कार्रवाई के दौरान एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया, जिला खनिज अधिकारी आरपी कमलेश व तहसीलदार लविना घाघरे सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे । कारवाई के बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम कुमार शानु ने बताया कि यह मुरूम रामभरोस पिता बद्री प्रसाद जाट, जगदीश पिता रामकरण राजपूत व सुरेंद्र पिता रामकरण राजपूत की भूमि पर अवैध रूप से भंडारित की गई थी। इस मामले में प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

विगत कुछ दिनों से कलेक्टर हरदा ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज में जिले भर में जारी अवैध उत्खनन के धंधे पर लगाम कसी हैं वह वाकई तारीफे काबिल हैं; हालांकि विभाग के द्वारा प्रद्दत जानकारी में जिस भूमि पर अवैध मुरुम भंडारण किया गया था उनके मालिकों पर प्रकरण कायम करने की जानकारी तो उपलब्ध कराई हैं, किन्तु उक्त भंडारण और मुरुम का मालिक कौन है इस बात का खुलासा नहीं किया हैं।  

दूसरी और यह देखना भी रोचक होगा की कलेक्टर हरदा के निर्देशन में खनिज विभाग की उक्त सख्ती और कार्रवाई कितनी लंबी चलेगी इस पर संशय बरक़रार हैं, क्योंकि एक बार जैसे ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटेगी तो कही न कही जिले के खनन माफिया फिर से पूरी ताकत के साथ अपने धंधे को गति देने में जूट जायेंगे।

चूँकि आदर्श आचार संहिता के चलते खनन माफियाओं के राजनीतिक आकाओं के हाथ बंधे हुए इसलिए अभी तक उक्त कार्रवाईयों के खिलाफ किसी ने मुंह नहीं खोला हैं, लेकिन एक बार जैसे ही आचार संहिता हटी उन्हें उम्मीद ही नहीं विश्वास भी हैं की उनका धंधा फिर से पटरी पर आ जाएगा और छुटपुट कार्रवाई को छोड़कर रेत, मुरुम और गिट्टी, मिट्टी सब कुछ पहले जैसे बेधड़क मिलेगा ।              

रेत के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त

गुरूवार को हंडिया तहसील के ग्राम सुरजना में लगभग 3 घन मीटर रेत का अवैध परिवहन करते हुए बिना नम्बर की 1 ट्रैक्टर ट्राली देखी गई, जिसे मौके पर ही रोक कर जप्ती की कार्यवाही की गई। हंडिया तहसीलदार आरके झरबड़े ने बताया कि जप्त ट्रैक्टर ट्राली को थाना हंडिया में खडा करवाया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!