हरदा कार्य मे लापरवाही बरतने पर टीकाकरण अधिकारी, बीएमओ व बीपीएम को कारण बताओ नोटिस

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर केआई सख्ती, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी का रोका वेतन, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक टिमरनी और बीएमओ टिमरनी का कटेगा 10 दिन का वेतन। कर्तव्यों के प्रति लापरवाह आशा कार्यकर्ताओं को पद से पृथक करने के भी दिए निर्देश।

हरदा। सोमवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा बैठक मे टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र परिहार के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा टीकाकरण कार्यक्रम की समय-समय पर समीक्षा न करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने दिये है।

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित समीक्षा बैठक मे कलेक्टर सिंह ने सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों को अधिकारी दौरे कर विकासखण्ड व उससे निचले स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिये निर्देशित किया है। उन्होने जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. जेके चौरे का वेतन रोकने, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक टिमरनी सौरभ कौशल का 10 दिन का वेतन काटने तथा बीएमओ टिमरनी डॉ. चौरे का 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश बैठक में दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व हंडिया, टिमरनी व खिरकिया के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी व विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक मौजूद थे।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

नैत्र शिविरों में हो निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन

कलेक्टर सिंह ने जिले में पुरूष नसबंदी के लिये विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित नैत्र शिविरों में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिये भी कहा।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होने महिला बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त दल बनाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने तथा टीकाकरण से छूट गये बच्चों की पहचान करने के निर्देश भी दिये ताकि उनके कुपोषण निवारण व टीकाकरण की व्यवस्था की जा सके। उन्होने स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व पंजीयन सुनिश्चित करने के लिये भी कहा। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि जो आशा कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह पाई जाएं, उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही प्रारम्भ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!