हरदा : आदेश उल्लंघन करने पर कलेक्टर ने थमाया नपा सीएमओ को कारण बताओ नोटिस !

बोले कलेक्टर – नगर में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा पार्कों का सौन्दर्यीकरण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें।

हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका हरदा के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में एक बार फिर कड़क रुक अख्तियार करते हुए उपस्थित अधिकारियों को लेकर सख्त हिदायत दी कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट से रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा पार्कों का सौन्दर्यीकरण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें।

इस दौरान कलेक्टर सिंह ने विगत बैठक में दिये गये निर्देशों का अभी तक पालन न करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है, कलेक्टर सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की तथा पूर्ण हो चुके आवासों का लोकार्पण कराने के लिये आवश्यक तैयारियां कराने के निर्देश दिये। उन्होने नगर पालिका के अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने की भी हिदायत दी। बैठक में एसडीआरएफ योजना, कायाकल्प योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत 2.0 योजना की भी प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने शहर के प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिये भी कहा। उन्होने शिवरात्रि पर्व से पूर्व गुप्तेश्वर मंदिर के आसपास साफ-सफाई और हाईमास्ट लगाकर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था सुधारने के लिये भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी से कहा।

संपत्ति विरूपण अधिनियम संबंधी प्रशिक्षण आज
आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के संबंध में आवश्यक जानकारी देने के उद्देश्य से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का प्रशिक्षण 6 मार्च को प्रातः 11 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

शिवरात्रि व होली पर कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
आगामी दिनों में मनाये जाने वाले शिवरात्रि, होली और रंगपंचमी पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। जारी आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसी परते सम्पूर्ण अनुविभाग हरदा के क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। इसी तरह टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले और खिरकिया एसडीएम अशोक डेहरिया अपने-अपने क्षेत्र में इन पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था का दायित्व सम्हालेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आदित्य सिंह ने जिले के सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी दिनों में जिले में मनाये जाने वाले धार्मिक पर्वों के दौरान अपने-अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करें और कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!