परिवार के साथ छुट्टी मनाने दिल्ली से आया था नाबालिक, हादसे की खबर लगते गाँव में पसरा मातम
हरदा। गुरुवार को नजदीकी ग्राम कचबैड़ी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो लोगो की आकस्मिक मौत हो गई। मृतकों में एक नाबालिक बच्चा और एक महिला शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजा गया हैं । पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली से छुट्टी मनाने आया था नाबालिक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली का रहने वाला 11 वर्षीय किशन पिता चरण सिंह परिवार के साथ छुट्टी मनाने कचबैड़ी गांव आया हुआ था। गुरुवार को वह माता-पिता और चाचा-चाची के साथ अजनाल नदी में नहाने आया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। भतीजे को डूबता देख उसकी चाची काजल पति राजकुमार मंडराई उसे बचाने गई। लेकिन वह भी डूब गई। घटना हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कचबैड़ी की है।
परिवार और गाँव में पसरा मातम
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक़ घटना के समय नदी पर मौजूद लोगो ने दोनों को बचाने प्रयास किया, लेकिन वे असमर्थ रहे। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों मदद से मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं इस घटना के बाद परिवार और गाँव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।