खिरकिया। जिले की प्रमुख कृषि उपज मंडी में हम्माल-तुलावटियों और व्यापारियों के मध्य हम्माली और तुलावटी की दरों में वृद्धि को लेकर सहमति नही बन पाने से मंडी में अनिश्चित काल के लिए कृषि उपज नीलामी बंद रहेगी।
इस सबन्ध में कृषि उपज मंडी समिति, खिरकिया ने पत्र जारी करते हुए बताया कि हम्माल-तुलावटियों और व्यापारियों के मध्य हम्माली और तुलावटी की दरों में वृद्धि को लेकर सहमति नही बन पाई है, जिसके बाद हड़ताल की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि हरदा जिले की खिरकिया मंडी में विगत एक सप्ताह से बम्पर आवक जो रही थी, यंहा अच्छे दाम सुर नगद भुगतान के चलते हरदा जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी किसान अपनी उपज विक्रय करने खिरकिया आते है।
कृषज उपज मंडी कब भर साधक अधिकारी की और बताया गया कि इस सबंध में दोनों पक्षों से चर्चा जारी है, लेकिन तब तक कृषि उपज विक्रय मंडी प्रांगण में बाधित रहेगा। उन्होंने आगामी सूचना तक किसानों से अपनी उपज खिरकिया मंडी ना लाने का अनुरोध किया है।