स्व सहायता समूह की महिलाएं करेंगी ग्राम पंचायतों में नल जल योजनाओं के जलकर की वसूली  

हरदा। जिले की 136 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं में जलकर की वसूली का कार्य अब पंचायतों के लिए स्थानीय महिला स्वसहायता समूह करेंगे। इस बाबत शनिवार को जिला पंचायत परिसर मे क्षेत्रीय सांसद दुर्गा दास उईके की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और महिला स्व सहायता समूहों के बीच अनुबंध निष्पादित हुआ।

इस अवसर पर सांसद उईके ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएं नल जल योजना के जलकर की वसूली करेंगी, तो उन्हें  आय भी प्राप्त होगी जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और पंचायत को भी योजना के संचालन के लिए राशि उपलब्ध होगी और पेयजल योजना बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगी।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. आरके दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, जनपद अध्यक्ष खिरकिया रानू दशरथ पटेल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर और ललित पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लखपति दीदी’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन का यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान पुरुषों की तुलना में अधिक सम्मानजनक माना गया है। विधायक डॉ. दोगने ने जलकर वसूली के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी देने के जिला प्रशासन के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से स्वसहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।  उन्होंने कहा कि महिलाओं की जब आय बढ़ती है तो परिवार के सभी सदस्यों का विकास होता है। कार्यक्रम को टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नपा अध्यक्ष हरदा भारती कमेडिया, जनपद अध्यक्ष रानू पटेल ने संबोधित किया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने इस अवसर पर कार्यक्रम के संबंध में संक्षिप्त रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि महिलाओं के द्वारा जलकर की वसूली से पंचायत के पास पेयजल योजना के संधारण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध होगी, जिससे कि वह गांव के लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करा सकेंगे। कार्यक्रम में ग्राम पोखरनी के गणेश स्वसहायता समूह की नंदिनी चौरे व ग्राम बिच्छापुर की काशी बाई ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!