कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित बैंकर्स को निर्देश दिए कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी स्वरोजगार योजनाओ में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कर चयनित हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वरोजगार योजनाओ के तहत पात्र हितग्राहियों के अधिकाधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों की शाखाओ को भेजें, ताकि बैंकर्स उनमें से लक्ष्य अनुसार प्रकरण चयनित कर स्वीकृत कर सकें। बैठक में कलेक्टर सिंह ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की तरफ से आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, उद्यम क्रांति योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना तथा टंट्या मामा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।