सीबीआई के छापे पर सत्यपाल मलिक की पहली प्रतिक्रिया, में किसान का बेटा हूं, छापों से घबराऊंगा नहीं

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सीबीआई छापे पर पहली प्रतिक्रिया दी है उन्होंने दावा किया है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकाने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI ने गुरुवार को छापा मारा। इन सबके बीच पूर्व राज्यपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से बयान जारी किया है।  

उनके अकाउंट से लिखा गया-  पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं. जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं. मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. में किसानों के साथ हूं- सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर) #SatyapalMalik

उल्लेखनीय है की गुरूवार सुबह सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर, ऑफिस सहित जम्मू-कश्मीर में लगभग 30 जगहों पर सर्च की है।

मलिक ने किया था 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश का दावा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने कार्यकाल के दौरान आरोप लगाया था कि उन्हें किश्तवाड़ में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। किरू जलविद्युत परियोजना (624 मेगावाट), एक रन-ऑफ-रिवर योजना, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर प्रस्तावित है जो कि किश्तवाड़ से लगभग 42 किलोमीटर दूर है। इस परियोजना में 135 मीटर ऊंचे बांध और 156 मेगावाट की 4 इकाइयों के साथ एक भूमिगत पावर हाउस का निर्माण किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!