मुंबई। वर्ष 2024 केदादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड की घोषणा मंगलवार को मुंबई में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में की गई। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुंबई में 20 फरवरी को किया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी तक के सितारों ने शिरकत की थी। अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान से लेकर बॉबी देओल तक कई सितारे पहुंचे थे.
शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो बॉबी देओल को नेगेटिव किरदार के लिए अवॉर्ड मिला है. इस साल कौन सी फिल्म को बेस्ट मूवी के अवॉर्ड से नवाजा गया. आइए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान, जवान
बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा, जवान
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे
बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा, एनिमल
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक च्वाइस)- विक्की कौशल, सैम बहादुर
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक च्वाइस)- करीना कपूर, जाने जान
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर, जवान
बेस्ट प्लेबैक सिंगर(मेल)- वरुण जैन, तेरे वास्ते, जरा हटके जरा बचके,
बेस्ट एक्टर (नेगेटिव रोल)- बॉबी देओल, एनिमल
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरियल)- रुपाली गांगुली, अनुपमा
बेस्ट एक्टर (टीवी सीरियल)- नील भट, गुम है किसी के प्यार में
टेलिविजन सीरीज ऑफ द ईयर- गुम है किसी के प्यार में
बेस्ट एक्ट्रेस (वेब सीरीज)- करिश्मा तन्ना, स्कूप
फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- मौशमी चटर्जी
म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- केजे येशुदस