हरदा। सर्व ब्राहमण समाज के द्वारा रविवार को साधारण सभा बैठक आहूत की गई है, समाज के महामंत्री सुनील तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर के द्वारा आगामी कार्यक्रमों और त्यौहारों को लेकर रविवार को स्थानीय मिडिल स्कुल हनुमान मंदिर में दोपहर साढ़े 4 बजे से बैठक आहूत की है, उक्त बैठक में सामाजिक बंधुओं की सहमती से फाग उत्सव, हिन्दू नव वर्ष के साल भर के कलैंडर, भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम, महिला संगठन व युवा संगठन की ज़िम्मेदारीयों, सामाजिक बैठक में लम्बे समय से अनुपस्थित रह रहे युवा संगठन तथा महिला संगठन के पदाधिकारियों के संदर्भ में व अन्य विषयों पर सहमती पश्चात चर्चा की जायेगी।
महामंत्री सुनील तिवारी ने इस अवसर पर सभी सामाजिक लोगो, कार्यकारिणी सदस्यों, आदी से समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।