सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या, भूतड़ी अमावस्या पर हंडिया में नर्मदा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था संबंधी बैठक 27 सितम्बर को कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक शाम छह बजे से आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व, पुलिस, होमगार्ड, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत वितरण कम्पनी, यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ हरदा व टिमरनी के एसडीओपी, हरदा व टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।