हरदा। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से सम्पत्तियों का पंजीयन किया जाएगा। शुक्रवार को सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर के संबंध में जिले के अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पॉवरपाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
जारी होंगे क्यूआर कोड युक्त दस्तावेज, उपलब्ध होगी फेसलेस पंजीयन व्यवस्था
जिला पंजीयक कौशले ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नया सॉफ्टवेयर सम्पदा 2.0 तैयार कराया है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता को रजिस्ट्री कराने के लिये पंजीयन कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी बल्कि वह वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ही जुड़कर अपने दस्तावेज ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है। अब पंजीयन कार्यालय द्वारा क्यू आर कोड युक्त दस्तावेज जारी किये जायेंगे तथा पक्षकारों के ई साइन उपयोग में लाये जायेंगे। फेसलेस पंजीयन व्यवस्था होने से नागरिकों को घर पहुँच सुविधा उपलब्ध होगी। सम्पदा 2.0 मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने मोबाइल में ही पुराने पंजीबद्ध दस्तावेज सर्च कर सकेगा तथा मोबाइल एप के माध्यम से सम्पत्ति की गाइड लाइन दर भी देखी जा सकती है और अचल सम्पत्ति का सत्यापन भी मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंजीयक दिनेश कौशले, एसडीएम हरदा कुमार सानू देवड़िया, एसडीएम टिमरनी महेश बढ़ोले व एसडीएम खिरकिया संजीव नागू सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के सहायक पंजीयक कार्यालय का समय-समय पर निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि पंजीयन कार्यालय में अनियमितताएं न हों। उन्होने जिला पंजीयक कार्यालय में बायो मैट्रिक मशीन लगाकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।