खिरकिया। जैन महातीर्थ शिखर जी एवं पंचतीर्थ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए खिरकिया पर हावड़ा मेल का एक दिवसीय स्टापेज कराकर 108 तीर्थ यात्रियों को राहत दिलाए जाने पर क्षेत्रीय सांसद डीडी उईके का स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रियों के दल ने यात्रा से संबंधित समूह फोटो देकर सांसद उईके को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपस्थित तीर्थयात्रियों ने ही रेल मंत्री अश्विन वैष्णव एवं रेल प्रशासन भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्री संघ अध्यक्ष अनिल जैन, पूर्व अध्यक्ष चंपालाल भंडारी, कोषाध्यक्ष विमल रांका, निर्मल जैन, श्रेणिक भंडारी, शिखर भंडारी, राजेश मेहता, विजय कोचर, प्रणय सांड, ललित मेहता, प्रियेश मेहता, प्रतीक नागड़ा, विराज नागड़ा, रितेश कोचर सहित अन्य तीर्थ यात्री शामिल थे।