संचालित होंगे ‘ब्रिजकोर्स’, हायर सेकेंडरी व हाई स्कूलों के प्राचार्यों की वर्चुअल बैठक सम्पन्न
हरदा। जिले के समस्त हायर सेकेंडरी व हाई स्कूलों के प्राचार्यों की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित सिसोनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्यतः नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सत्र का आरंभ प्रवेशोत्सव के रूप में मनाये जाने के निर्देश समस्त प्राचार्यों को दिये गये। बैठक में निर्देशित किया गया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का ब्रिजकोर्स संचालित करें एवं बेस लाईन टेस्ट लेकर उनको शैक्षणिक स्तर के अनुरूप वर्गीकृत कर अध्यापन किया जावे। बैठक में सीईओ सिसोनिया ने निर्देशित किया कि प्रत्येक बच्चे का प्रवेश सुनिश्चित किये जाने एवं ड्रापरेट शून्य करने के लिये शासकीय हायर सेकेंडरी व हाईस्कूलों के केचमेंट एरिया के माध्यमिक विद्यालयों से 8वीं उत्तीर्ण बच्चे का स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसे कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाये एवं अन्य विद्यालयों में प्रवेश के लिये जाने वाले बच्चों का रिकार्ड रखा जावे।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

बैठक में बताया गया कि ब्रिजकोर्स का संचालन 1 से 30 अप्रैल तक एवं 18 जून से 31 जुलाई तक किया जाना है। अप्रैल माह में संचालित सत्र में विद्यार्थियों को मूलभूत अवधारणाओं का अध्यापन कार्य किया जावेगा ताकि विद्यार्थी ग्रीष्म अवकाश में अभ्यास कर सकें। सत्र भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिये विभाग द्वारा शैक्षणिक केलेण्डर जारी किया गया है। जिला पंचायत सीईओ सिसोनिया ने प्रत्येक शिक्षक को शैक्षणिक केलेण्डर से अवगत कराने एवं गतिविधियों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सभी 85 विद्यालयों के प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित हुये। जिला शिक्षा अधिकारी पीएम सिंह, सहायक संचालक बलवंत पटेल एवं एडीपीसी ओएस महाजन ने भी संबोधित किया।