कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि विद्युतीकरण के जो कार्य लंबित हैं, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन के अभाव में विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना जहां रुकी हुई है, उसके प्रस्ताव भेजें ताकि भूमि उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में महा प्रबंधक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अनूप सक्सेना सहित कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने बैठक में कहा कि विद्युत बिलों की वसूली में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जो शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपने घरों के विद्युत बिल की राशी जमा नहीं कर रहे हैं, उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन शासकीय कार्यालयों द्वारा विद्युत बिल की राशि जमा नहीं कराई जा रही है उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं, उनसे विद्युत बिल की राशि वसूलने में भी जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

कलेक्टर सिंह ने बैठक में कहा कि आगामी सिंचाई के मौसम से पूर्व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में आवश्यक सुधार कर लें, ताकि सिंचाई के मौसम में किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो सके। उन्होंने बैठक में सोडलपुर में निर्माणाधीन 132 केवी के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
