वल्लभ भवन में लगी भीषण आग बेकाबू, बुलाई गई सेना, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, तीन झुलसे, देखे VIDEO

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर चिंता व्यक्त करते दिए हुए जांच के आदेश , और क्या कहा देखे VIDEO

भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स पर स्थित मंत्रालय की बिल्डिंग वल्लभ भवन में शनिवार सुबह लगी आग बह्द्क्ति जा रही है, आग की जद में बिल्डिंग की अन्य मंजिले और कक्ष आ गए है। आग पर काबू पाने के लिए सेना की मदद मांगी गई है, वही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है।

आज सुबह मंत्रालय की बिल्डिंग वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। माह का दूसरा शनिवार होने के कारण यहां कम ही कर्मचारी थे। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम के फायर स्टेशनों के अलावा बीएचईएल एयरपोर्ट और सेना की दमकलें भी बुलाई गई हैं। नगर निगम के फायर स्टेशनों के अलावा एयरपोर्ट और सेना की दमकलें भी बुलाई गई हैं। सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए और पीछे के दरवाजे से मंत्रालय के भवन में प्रवेश किया।

दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री के पुराने बैठक कक्ष तक पहुंची आग। इस इमारत के 45 से अधिक कक्ष आग की चपेट में आ गए हैं। मंत्रालय भवन में यह दूसरी बार आग लगी है। इसके पहले भी छह सात साल पहले भी आग लगी थी। आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जो फैलते हुए ऊपरी फ्लोर तक पहुंच गई। हवा चलने के साथ आग तेजी से फैल रही है। बताया जा रहा है कि दमकल के पांच कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें बाद में निकाल लिया गया। बिल्डिंग से उठती आग की लपटें और धुआं दूर से ही नजर आ रहा है। इस आग में कई अहम सरकारी दस्तावेजों के जलकर खाक होने की आशंका है।

एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। जोन-2 डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। जितने भी फायर ब्रिगेड हैं, उनको बुला लिया गया है। दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है। एसडीआरएफ की टीम अंदर गई हुई है। अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री सचिवालय का रिकार्ड रूम समेत कई कार्यालय स्वाहा.. जहां आग लगी है वहां मुख्यमंत्री सचिवालय का रिकार्ड रूम है। मुख्यमंत्री से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज संबधित काम काज यहीं से बैठकर अधिकारी करते है। इसके अलावा यहां राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित अन्य राज्य मंत्रियों का बैठक कक्ष है। आग पर काबू पाने के प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं। एक ओर से काबू पाने की कोशिश हुई तो दूसरी ओर आग तेजी से भड़कती जा रही है। बिगडती स्थिति के बीच मुख्य सचिव वीरा राणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ आइएएस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। वाही राज्य की और से आग को काबू में करने के लिए सेना को भी बुलाया गया है।

आग में झुलसे तीन कर्मचारी

मंत्रालय की बिल्डिंग में लगी आग की इस घटना में यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों के झुलसने की जानकारी है। घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस से स्थानीय जेपी अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इन कर्मचारियों के नाम शिवा, लखन और बबलू बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक़ बिल्डिंग में लगी आग की लपटों में फंसे बबलू को बचाने गया लखन भी अंदर गया और वह भी झुलस गया।

धरने पर बैठे जीतू पटवारी, लगाया आरोप भाजपा सरकार ने लगवाई आग

दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार वल्लभ भवन पहुंचे। इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह आग लगी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा लगवाई गई है। आखिर वल्लभ भवन और सतपुड़ा में चार बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन किसी भी घटना की जांच क्यों नहीं कराई गई। इस दौरान वल्लभ भवन परिसर में अंदर जाने से रोके जाने पर दोनों नेताओं की सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हुई और वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!